वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग सतर्क, जांच के आदेश
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महराजगंज। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच शासन द्वारा घोषित अवकाश के आदेशों को दरकिनार करते हुए नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर-1 स्थित सावित्री पब्लिक स्कूल को सोमवार को संचालित किया गया। स्कूल खुलने और बच्चों की कक्षाएं चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला सुर्खियों में आ गया, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश डॉ. महेंद्र देव द्वारा प्रदेश के सभी बोर्ड के विद्यालयों को 1 जनवरी तक बंद रखने का स्पष्ट आदेश जारी किया गया था। इसके बावजूद सावित्री पब्लिक स्कूल में बच्चों को बुलाकर पढ़ाई कराए जाने का मामला सामने आने से शासनादेश की खुलेआम अवहेलना उजागर हुई है।
वीडियो वायरल होने के बाद जहां स्कूल प्रबंधन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, वहीं अभिभावकों में भी आक्रोश देखने को मिला। स्वजन का कहना है कि अवकाश घोषित होने के बावजूद बच्चों को स्कूल बुलाना उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक महराजगंज प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

