घर में फंदे से झूलता मिला युवक, आत्महत्या से इलाके में सनसनी, दो मासूमों के सिर से उठा पिता का साया

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली /महराजगंज।भिटौली थाना क्षेत्र के सेमरा राजा टोला करमहिया में शुक्रवार अपराह्न करीब 3 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने अपने ही घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।


मृतक की पहचान प्रदुमन चौधरी (30 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार किसी अज्ञात कारणवश प्रदुमन ने घर के अंदर फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जब परिजनों की नजर युवक पर पड़ी तो घर में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर जिला चिकित्सालय महाराजगंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


घटना को और भी संवेदनशील बनाती है यह बात कि मृतक की पत्नी करिश्मा दो दिन पहले ही मायके गई हुई थी। पीछे घर में दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे रह गए हैं, जिनके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया।


प्रदुमन ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इसका कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना पर पहुंची भिटौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *