कोटा चयन में धांधली का आरोप, ADO ISB रिश्वत लेते पकड़े गए कैमरे पर, वीडियो हो रहा वायरल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ADO ISB बृजानंद यादव का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो सिसवनिया विशुन ग्राम सभा से जुड़ा है, जहां कोटा चयन प्रक्रिया में धांधली के आरोपों के बीच 20 हजार रुपए नकद रिश्वत लेने का मामला सामने आया है।

वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि बृजानंद यादव खुलेआम 20 हजार रुपए की रकम ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह रकम ग्राम पंचायत में कोटा आवंटन से संबंधित कार्य के लिए दी गई थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में गंभीर चर्चाएं शुरू हो गई हैं और लोगों में रोष व्याप्त है।

ग्रामीणों का आरोप है कि कोटा चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही, जिससे आम आवेदकों के साथ न्याय नहीं हो पा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद अब लोग मांग कर रहे हैं कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

हालांकि, इस पूरे मामले में अभी तक प्रशासनिक स्तर पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन वायरल वीडियो ने महकमे की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *