परतावल /(हर्षोदय टाइम्स) /महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा तरकुलवा भटगांवा में बीते 26 फरवरी को हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच नामजद समेत दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है ।
मालूम हो कि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्यवाई की है। श्यामदेउरवा थाना के ग्राम सभा सियरहिभार निवासी जैद पुत्र जावेद खान ने पुलिस को तहरीर में बताया कि 26 फरवरी को श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तरकुलवा भटगांवा बारात गया था और खाना खा कर घर जा रहा था इसकी दौरान 3794 गैंग के सदस्यों ने मेरी मोटरसाइकिल तोड़ दिया और मारने पीटने के बाद फरार हो गए ।
इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि अरबाज पुत्र कोइल ग्राम बैजौली अयूब पुत्र अज्ञात अजित विश्वकर्मा पुत्र दिनेश ग्राम तरकुलवा शाहिद पुत्र बदरी, सफीक पुत्र अज्ञात समेत दस अज्ञात पर धारा संख्या 191 (2), 115(2),351 (2),352,324 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है , गैंग द्वारा मारपीट के मामले में एक दर्जन से अधिक बाइकों को सीज किया गया है आधा दर्जन से अधिक युवकों पर कार्यवाई की गई है । बुलेट के नम्बर से गैंग चलाया जा रहा था बुलेट की गाड़ी संक्या 3794 था बुलेट को सीज कर दिया गया है।
