वन विभाग की टीम ने सुरक्षित किया, पनियरा जंगल में छोड़ा जाएगा
परतावल/महाराजगंज। नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 8 छत्रपति शिवाजी नगर में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय निवासी काशी गुप्ता के खेत में अचानक एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। खेत में लिपटे इस अजगर को देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए मौके पर भीड़ जुट गई।
वार्ड निवासी राकेश गुप्ता ने तत्काल इसकी जानकारी रेस्क्यू विभाग को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम के महेंद्र कुमार और मिश्री लाल यादव मौके पर पहुंचे। टीम ने सावधानीपूर्वक अजगर को पकड़कर सुरक्षित अपने कब्जे में लिया।
वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि पकड़े गए अजगर को प्राकृतिक आवास में लौटाने के लिए पनियरा जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ा जाएगा। घटना के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

