ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत से मचा हड़कंप,लापरवाही के आरोप में निजी अस्पताल सील, जांच शुरू

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज नगर क्षेत्र के आज़ाद नगर में स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ऑपरेशन के बाद 25 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालात में मौत से आक्रोश फैल गया, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए अस्पताल को सील कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहा।


मृतका की पहचान किरण यादव (25 वर्ष), पत्नी अमरेंद्र यादव, निवासी नंदना शिवपुर, थाना घुघली के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार रविवार की शाम महिला का ऑपरेशन किया गया था, लेकिन इसके बाद उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। उपचार के दौरान कोई सुधार नहीं हुआ और सोमवार शाम उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि इलाज में भारी लापरवाही बरती गई, जिससे उनकी बेटी की जान चली गई।


मौत की खबर फैलते ही परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए तथा अस्पताल के सामने सड़क जाम कर दिया। करीब 20 मिनट तक यातायात बाधित रहा। सूचना पर सदर एसडीएम जितेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी, सदर कोतवाल निर्भय सिंह व नायब तहसीलदार देशदीपक त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। पुलिस बल की मौजूदगी में लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया।


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जांच पूरी होने तक अस्पताल को सील कर दिया गया है। एसीएमओ वीरेंद्र आर्य ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की संयुक्त टीम पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *