भारत की तीर्थनगरी से नई रफ्तार, बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु रूट पर दौड़ेंगी ट्रेनें
“वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत ट्रेनें हैं नई पीढ़ी के रेलवे की नींव” : प्रधानमंत्री मोदी
हर्षोदय टाइम्स / काशीनाथ पाण्डेय
वाराणसी। भारत के आधुनिक रेल नेटवर्क को नई दिशा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बनारस रेलवे स्टेशन से आयोजित इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि “वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनें भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव रख रही हैं।” उन्होंने कहा कि ये ट्रेनें “भारत की संस्कृति, आस्था और विकास यात्रा के संगम” का प्रतीक हैं।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के मिशन में ये ट्रेनें मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा, “तीर्थस्थल अब वंदे भारत नेटवर्क से जुड़ रहे हैं । यह भारत की आत्मा से जुड़ने और विरासत शहरों को विकास के प्रतीक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।”
चार नई ट्रेनों से देश की रफ्तार को मिलेगी नई गति
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से एक साथ चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना किया । जो इस प्रकार है बनारस-खजुराहो वंदे भारत,लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत,फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत, और एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत।
इन ट्रेनों के शुरू होने से देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 160 के पार पहुंच गई है। ये नई ट्रेनें न केवल यात्रा समय को घटाएंगी बल्कि क्षेत्रीय गतिशीलता, पर्यटन और व्यापार को भी नई दिशा देंगी।
तीर्थ और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
प्रधानमंत्री ने कहा कि वाराणसी, अयोध्या, हरिद्वार, चित्रकूट और कुरुक्षेत्र जैसे पवित्र स्थलों को अब वंदे भारत नेटवर्क से जोड़ना भारत की आस्था और प्रगति का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बाबा विश्वनाथ धाम में 11 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे, जबकि अयोध्या में रामलला के दर्शन करने वालों की संख्या 6 करोड़ से अधिक रही। इन यात्राओं ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मज़बूत किया है और स्थानीय व्यापारियों, परिवहन सेवाओं और हस्तशिल्प से जुड़े लोगों को नए अवसर दिए हैं।

वाराणसी के निरंतर विकास की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि शहर में स्वास्थ्य, सड़क, गैस पाइपलाइन और इंटरनेट जैसी सुविधाएँ लगातार बेहतर हो रही हैं। महामना कैंसर अस्पताल, शंकर नेत्रालय और संभागीय अस्पताल जैसे संस्थान अब पूरे पूर्वांचल के लिए स्वास्थ्य केंद्र बन गए हैं।
समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
केरल के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर, केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी, जॉर्ज कुरियन और रवनीत सिंह बिट्टू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

