हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल (महराजगंज)। तीन महीने से वेतन भुगतान न होने से नाराज आशा कार्यकत्रियों ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पर जमकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की।
आशा कार्यकत्रियों ने कहा कि पिछले तीन माह से उन्हें मेहनताना नहीं मिला है, जिससे उनके परिवार आर्थिक संकट में हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि भी उनके खातों में नहीं पहुंची है। आशा बहनों ने चेतावनी दी कि जब तक भुगतान नहीं किया जाता, तब तक वे स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग नहीं करेंगी।
प्रदर्शनकारी आशाओं का कहना था कि “हम बिना वेतन के लगातार काम कर रही हैं, लेकिन हमारी मेहनत का उचित प्रतिफल नहीं मिल रहा। हमारी मोबाइल सिम भी बंद कर दी गई हैं, जिससे कामकाज प्रभावित हो रहा है। जल्द सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।”
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल ने बताया कि “आशा कार्यकत्रियों का वेतन 16 अक्टूबर को ही SNA पोर्टल के माध्यम से भेजा जा चुका है। नए पोर्टल में तकनीकी समस्या के कारण भुगतान में कुछ विलंब हुआ है, जिसे शीघ्र दूर किया जा रहा है।”
आशा कार्यकत्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द वेतन और प्रोत्साहन राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए ताकि वे पुनः नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग दे सकें।

