स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान: जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। जिलाधिकारी  संतोष कुमार शर्मा ने रविवार को कैंप कार्यालय में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के संदर्भ में संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि यह अभियान 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलाया जाएगा और इसे व्यापक एवं प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाना चाहिए

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविरों का उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया जाए। साथ ही, सभी सहयोगी विभागों को सोमवार दोपहर 12:00 बजे तक अपनी-अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय रहते तैयारियां पूरी कर अभियान को वृहद स्तर पर सफल बनाया जाए।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने अभियान की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि सेवा पर्व के अंतर्गत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य पर केंद्रित “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान ओपीडी पंजीकरण भारत सरकार द्वारा निर्मित विशेष ऐप एसएनएसपीए (SNSPA) के माध्यम से किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि महिला स्वास्थ्य पूरे समाज और परिवार की मजबूती का आधार है, इसलिए इस अभियान में अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ना सभी विभागों की जिम्मेदारी होगी।

बैठक में जिला विकास अधिकारी बी.एन. कन्नौजिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार, सीएमएस डॉ. ए.के. द्विवेदी, डीपीआरओ सुश्री श्रेया मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह अभियान जिलेभर की महिलाओं के स्वास्थ्य को संवारने और परिवारों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *