वीरेंद्र चौधरी ने अधिवक्ताओं से मांगा समर्थन
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। इंडिया एलायंस के लोकसभा उम्मीदवार कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने गुरुवार को महराजगंज दीवानी कचहरी में अधिवक्ता साथियों से संपर्क कर समर्थन देने की अपील की। इस दौरान कचहरी में अपने निजी काम से आए नौतनवां के पूर्व विधायक अमन मणि ने वीरेंद्र चौधरी से मुलाकात कर उनके समर्थन की घोषणा की।
कचहरी परिसर में मौजूद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस में हैं। एलायंस उम्मीदवार जो कि कांग्रेस विधायक भी हैं,मैं उनके साथ हूं। उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए मैं पूरी शिद्दत से जुटा हुआ हूं।
इस दौरान वीरेंद्र चौधरी ने अधिवक्ता साथियों से कहा कि आप से ज्यादा संविधान और लोकतंत्र को कौन समझता है? देश की मौजूदा हालात से आप सब वाकिफ हैं। चुनाव लोकतंत्र का उत्सव होता है,लेकिन यह उत्सव कहीं नहीं नजर आ रहा। ऐसे भयग्रस्त माहौल में शायद ही कभी कोई चुनाव हुआ हो। दिल्ली में हमारे नेताओं को टारगेट किया जा रहा है और यहां हमारे कार्यकर्ताओं को। उन्होंने कहा देश में समस्याओं की अंबार है। शिक्षा स्वास्थ सब मंहगा है। राशन तेल की मंहगाई आसमान पर है। बेरोजगारी हद दर्जे तक पंहुचा गई है लेकिन भाजपा इस मुद्दे पर मुंह नहीं खोल रही। वह मंदिर, मस्जिद,हिंदू, मुसलमान पर ही वोट मांग रही है। भाजपा के बड़े-बड़े नेता जो मन में आ रहा है,कह दे रहे हैं। उन्होंने सिद्धार्थनगर में मुख्यमंत्री के एक भाषण का हवाला भी दिया।