लक्ष्मी पूजा पर भव्य झांकियों का प्रदर्शन, देर रात तक उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के श्यामदेउरवा गांव में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर मंगलवार की रात भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आकर्षक झांकियों और भक्ति संगीत से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया।

कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झांकियां प्रस्तुत कीं। महाबली हनुमान, राधे-कृष्ण मनमोहन, सुदामा-कृष्ण मिलाप और शिव तांडव की झांकियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच से उठ रहे “जय श्रीराम” और “हर-हर महादेव” के जयघोष देर रात तक गूंजते रहे।

भक्ति गीतों और झांकियों पर बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी झूमते नजर आए। कार्यक्रम स्थल पर रात भर महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में एकता, सद्भाव और श्रद्धा का भाव मजबूत होता है। पूरे आयोजन के दौरान क्षेत्र में शांति और सौहार्द का माहौल बना रहा।

मौके पर राहुल अग्रवाल, धीरज गौड़, सुगनु, आदर्श गौड़, विपिन, उत्तम, अनुराग, आदर्श पांडेय, विवेक, आकाश, अभय, संदीप, महेश, आकाश सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *