अटकहवा छठ घाट पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, छह घायल; एक की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


पुरानी रंजिश में दो गांवों के युवकों में भिड़ंत, फायरिंग की भी चर्चा; पुलिस जांच में जुटी

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अकटहवा घाट पुल पर सोमवार दोपहर पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डोमरा निवासी कुछ लोग छठ पूजा की तैयारी कर रहे थे इस दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि बेदी बनाने गए युवकों पर पुरानी रंजिश को लेकर कुछ युवकों ने हमला बोल दिया। घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रूप से घायल धूपचंद (45) को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।



प्राप्त जानकारी के अनुसार, छठ वेदी तैयार की जा रही थी तभी नरकटहां छोटका टोला, बड़का टोला और पीपीगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के कुछ युवक पहुंचे और लाठी, डंडा, हॉकी व अन्य वस्तुओं से हमला कर दिया। इस मारपीट में धूपचंद (45), शिवनारायण (21), सचिन कुमार (18), अभिजीत कुमार (17), अंकित निषाद (18) तथा सनी देओल (18) घायल हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना के दौरान फायरिंग की भी चर्चा है।

प्रभारी निरीक्षक पनियरा आशीष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। चूंकि घटना स्थल गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए आगे की कार्रवाई वहां की पुलिस द्वारा की जा रही है।
वहीं प्रभारी निरीक्षक पीपीगंज प्रभु दयाल सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *