बेटी से दरिंदगी पर खौल उठा पिता का खून, रेप के आरोपी का काट डाला प्राइवेट पार्ट
देवरिया में छह साल की बच्ची से रेप के बाद गुस्से में पिता ने आरोपी पर किया हमला, हालत गंभीर; गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
देवरिया । खुखुंदू थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। छह साल की मासूम से रेप के आरोपी का गुस्से में पिता ने प्राइवेट पार्ट काट डाला। गंभीर रूप से घायल आरोपी को पुलिस ने इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, महराजगंज निवासी रामबाबू यादव खुखुंदू थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था। वह मजदूरी करता था और एक ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ पिछले कई वर्षों से पति-पत्नी की तरह रह रहा था। मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे रामबाबू ने अपने दोस्त की छह वर्षीय बेटी को कमरे में अकेला पाकर उसके साथ रेप किया।
बच्ची की चीख सुनकर पिता की नींद खुली। जब उसने बेटी से पूछा तो उसने बताया कि “रामबाबू अंकल ने गंदा काम किया।” यह सुनते ही पिता का गुस्सा फूट पड़ा। वह चाकू लेकर रामबाबू के कमरे में घुसा और उसके प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया। दर्द से कराहता रामबाबू वहीं गिर पड़ा।
सुबह करीब 4 बजे पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ रामबाबू को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बच्ची के पिता की तहरीर पर रामबाबू के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

