हर्षोदय टाइम्स / विमलेश कुमार पाण्डेय
घुघली/महाराजगंज। घुघली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा पकड़ी बिशुनपुर में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा बड़े श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। चार दिनों तक चले इस पवित्र पर्व में श्रद्धालुओं ने पूरे नियम, संयम और पवित्रता के साथ भगवान भास्कर (सूर्य देव) और छठी मइया की आराधना की।
गाँव के स्थानीय तालाब और चौकी घाट पर छठ व्रती महिलाओं ने पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। संध्या अर्घ्य के दौरान अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया, वहीं अगले दिन प्रातःकाल व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया। पूरे गाँव में “छठ मइया के भजन” और पारंपरिक गीतों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
पर्व को लेकर ग्रामवासियों ने विशेष तैयारी की थी। घाटों की सफाई, रोशनी और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम ग्राम संभ्रांतों और स्थानीय युवाओं के सहयोग से किए गए। महिलाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखा गया।
ग्रामवासियों ने बताया कि “छठ केवल पूजा नहीं, बल्कि यह हमारी आस्था, अनुशासन और पारिवारिक एकता का प्रतीक है।”
पकड़ी बिशुनपुर में छठ के दौरान गाँव का माहौल पूरी तरह धार्मिक और उत्सवमय रहा। चौकी घाट पर श्रद्धालुओं और दर्शकों की भीड़ ने पूरे पर्व को अविस्मरणीय बना दिया।

