हर्षोदय टाइम्स
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत परतावल- कप्तानगंज मार्ग पर रामपुर मोड़ के पास बाइक व टैंपो के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि टैंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मालूम हो कि श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के हरपुर तिवारी निवासी शक्ति प्रसाद (22वर्ष) अपनी बाइक से कप्तानगंज जा रहा था। अभी वह रामपुर मोड़ के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही टैंपो से जोरदार ट्टकर हो गई। इस घटना में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां पर उपस्थित लोगों ने उन्हें परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टर ने बाइक सवार युवक की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताते चलें कि टैंपो चालक का प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया। लेकिन बाइक सवार युवक की मौत के बाद परिजन शव लेकर थाने पर पहुंचें। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस मामले में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
