छठ घाटों पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज, 27 अक्टूबर 2025। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने सोमवार को जनपद के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घाटों पर की गई सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पेयजल आपूर्ति, शौचालय, सुरक्षा बलों की तैनाती एवं मेडिकल टीम की उपलब्धता का बारीकी से जायजा लिया।

दोनों अधिकारियों ने सबसे पहले बलिया नाला छठ घाट पर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित श्रद्धालुओं व व्रतियों से मुलाकात कर उन्हें छठ की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया भी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटों पर भीड़ के दौरान सुरक्षा व यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या दुर्घटना से बचाव के लिए सतर्कता बरती जाए और सभी घाटों पर नगर निकाय व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहें, ताकि आपात स्थिति में तत्काल सहायता दी जा सके।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने पुलिस बल को निर्देश दिया कि संवेदनशील घाटों पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के माध्यम से भीड़ की निगरानी की जाए और यातायात सुचारु रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक सुधार के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार सहित कई संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

बलिया नाला छठ घाट महाराजगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *