सिसवा ब्लॉक में विद्यालय के कायाकल्प में प्रगति न होने तथा समुचित उत्तर न देने पर डीएम नाराज

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)। आज दिनांक 20 दिसंबर 2024 को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। इस बैठक मुख्य विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्साधिकारी,जिलापूर्ति अधिकारी,जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिब्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी,जिला युवा कल्याण अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा,प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी,समस्त जिला समन्वयक,समस्त एस0आर0जी0,समस्त ए0आर0पी0 व समस्त डायट मेन्टर्स उपस्थित थे।

इस बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निम्नवत निर्देश दिये गये।


बनग्राम के जिन विद्यालयों में शौचालय में रनिंग वाटर नही है वहॉ पर कार्यदायी संस्था से खण्ड शिक्षा अधिकारी वार्ताकर पूर्ण कराये। दिब्यांग शौचालय की प्रगति पर कड़ी नाराजगी ब्यक्त किया गया सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर इस 01 माह पूर्ण कराये। विद्यालयों में कायाकल्प के जो पैरामीटर पूर्ण नही है,उसे खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर शत् प्रतिशत पूर्ण कराने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

कायाकल्प में विकास खण्ड सिसवां में प्रगति न होने तथा समुचित उत्तर न देने के कारण खण्ड शिक्षा अधिकारी सिसवां के विगत 03 माह के कार्यो के परफारमेंस के आधार पर चार्जसीट तैयार प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। नवीन नगर पंचायत तथा विस्तारित नगर क्षेत्र के विद्यालयों को पोर्टल पर अपडेट कराने हेतु निर्देशित किया गया। निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत स्पाट एसेसमेन्ट में माह-अक्टूवर 2024 के अपेक्षा नवम्बर 2024 में संतोषजनक प्रगति पायी गयी।

विकास खण्ड पनियरा व बृजमनगंज के खण्ड शिक्षा अधिकारी को निपुण परफारमेंस में और सुधार हेतु निर्देशित किया गया। टास्क फोर्स के समस्त सदस्यो को निर्देशित किया गया कि जनपद स्तर से आवंटित विद्यालय में निरीक्षण अवश्य करे। तथा सभी सदस्य शत प्रतिशत निरीक्षण पूर्ण करे। सभी ए0आर0पी0, एस0आर0जी0 एवं डायट मेन्टर को निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष शत् प्रतिशत सुपरविजन पूर्ण करे तथा यूनिक विजिट करे। माह-नवम्बर 2024 में लक्ष्य के सापेक्ष कम सुपरविजन किये जाने के कारण विकास खण्ड सिसवां के ए0आ0पी0 अरविन्द जायसवाल को चेतावनी देने हेतु निर्देशित किया गया। जिस ब्लाक में आधार मशीन खराब है वहॉ पर आधार बनाने हेतु दूसरे विकास खण्ड के आधार को 03-03 दिन के लिए निर्धारित किया जाये। आधार नाट सीडेड पेन्डेन्सी को अगली बैठक में समाप्त कर 50 से नीचे करने हेतु निर्देशित किया गया।

कस्तूरबॉ गॉधी बालिका विद्यालय सिसवां,सदर,पनियरा व परतावल के बाउण्ड्रीवाल पर लोहे का एंगल लगाकर तार फेसिंग पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त विद्यालयो में गुणवत्ता पूर्ण मध्यान्ह भोजन के साथ बुद्धवार को दूध सोमवार को फल तथा बृहस्पतिवार सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रीशन वितरित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। यदि किसी विद्यालय पर अनियमितता पायी जाती है तो सम्बन्धित उत्तरदायी के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। बर्तन एवं स्पोर्टस ग्रान्ट से बर्तन एवं खेलकूद सामग्री क्रय सम्बन्धी जॉच करने हेतु सभी जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों को निर्देशित किया यदि किसी विद्यालय पर बर्तन क्रय एवं खेलकूद सामग्री क्रय में अनियमितता पायी जाती है अथवा बर्तन विद्यालय पर नही पाये जाते है तो सम्बन्धित प्रधानाध्यापक का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *