हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो 
महराजगंज-  01 अप्रैल 2025, मंगलवार को    प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी ईशान प्रकाश द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया गया है कि आईटीएम कॉलेज महाराजगंज के प्रांगण में दिनांक 05 अप्रैल, 2025 दिन शनिवार को एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है जिसमें मैनपावर ग्रुप (उत्कर्ष स्मॉल फाइनैन्स बैंक, मुंद्रा सोलर), शेपर्स टैलेंट हायर्स (हेला ऑटमोटिव, हायर, टी एस टेक), चैतन्य माइक्रोफाइनैन्स, काशी ऍग्रो, एलआईसी इत्यादि 12 कॉम्पनियों द्वारा चयन किया जाना है। 
इच्छुक अभ्यर्थी का पात्रता हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल एवं आयु 18 वर्ष निर्धारित है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ-साथ एक छायाप्रति लेकर उक्त तिथि को प्रातः 9 बजे तक आई टी एम कॉलेज महाराजगंज में उपस्थित हों। इस सम्बन्ध में कोई यात्रा भत्ता देय नही होगा। यह सूचना प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी ईशान प्रकाश द्वारा दी गयी है।



 
	 
						 
						