घुघली पुलिस की बड़ी सफलता , गोरखपुर से तीन नाबालिग छात्राएं सकुशल बरामद

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

एसपी के निर्देशन में चली अभियान की टीम ने दिखाई तत्परता, परिजनों ने जताया आभार

हर्षोदय टाइम्स / विमलेश कुमार पाण्डेय

महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेंन्द्र मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अपहृताओं की बरामदगी अभियान के तहत घुघली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना क्षेत्र से लापता हुई तीन नाबालिग छात्राओं को पुलिस ने गोरखपुर के मोहद्दीपुर स्थित विन्ध्यवासिनी पार्क क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया।

जानकारी के अनुसार, तीनों छात्राएं अलग-अलग गांवों की निवासी हैं और एक ही विद्यालय में कक्षा 8 की छात्राएं हैं। दिनांक 17 अक्तूबर को वे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थीं, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटीं। परिजनों द्वारा सूचना देने पर थाना घुघली में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू की।


पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह के नेतृत्व में एसओजी, स्वाट टीम, सर्विलांस सेल और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई। तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर टीम ने खोजबीन शुरू की। लगातार प्रयासों के बाद 26 अक्तूबर की शाम गोरखपुर में तीनों छात्राओं को सुरक्षित पाया गया।


पूछताछ में छात्राओं ने बताया कि वे बिना बताए घूमने के इरादे से घर से निकल गई थीं। पुलिस ने तीनों को थाने लाकर परिजनों के सुपुर्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


एसपी सोमेंन्द्र मीना ने संयुक्त टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि “हर लापता या अपहृत बच्चे की बरामदगी पुलिस की प्राथमिकता में है। समय रहते कार्रवाई से किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सकता है।”

पुलिस की इस सफलता से परिजनों ने राहत की सांस ली है और घुघली पुलिस सहित पूरी टीम के प्रति आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *