मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन सतर्क, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

जनपद में पांच घंटा रहेंगे सीएम, सुरक्षा की रहेगी कड़ी बंदोबस्त

जमीन से आसमान तक कड़ी सुरक्षा की तैयारी

सार
सीएम योगी आदित्यनाथ 25 अक्टूबर को केएमसी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने के लिए महराजगंज में लगभग पांच घंटे रहेंगे। इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं

हर्षोदय टाइम्स / उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज! आगामी 25 अक्तूबर को केएमसी मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ संभावित दौरे में जिले में करीब पांच घंटे मौजूद रहेंगे। केएमसी मेडिकल कॉलेज से लेकर नगर पंचायत चौक तक युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पुष्टि कर दिया है, लेकिन जिला प्रशासन सीएम के मिनट-टू-मिनट प्रोटोकॉल का इंतजार कर रहा है। अफसर स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं, पर तैयारी बड़े पैमाने पर की जा रही हैं।

एसपी सोमेन्द्र मीना ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम एवं जनपद आगमन के मद्देनजर सभा स्थल रूट व्यवस्था,यातायात व्यवस्था, रूफटॉप व्यवस्था आदि के संबंध में मंगलवार को निरीक्षण कर संबंधित को निर्देश दिया। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने की तैयारी चल रही है। सीएम के कार्यक्रम की सुरक्षा की कमान संभालने के लिए गोरखपुर जोन व रेंज के जिलों के पुलिस अफसर व कर्मियों को बुलाने की तैयारी है।

सबसे पहले चौक जाएंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे में 25 अक्तूबर को सबसे पहले चौक जाने की चर्चाएं अधिक हैं। मुख्यमंत्री वहां नव निर्मित स्पोर्ट्स स्टेडियम व नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन कर सकते हैं। इसके अलावा एयर इंडिया के सीएसआर फंड से संवारे गए चौक क्षेत्र के दो परिषदीय विद्यालयों में से एक का मुख्यमंत्री निरीक्षण कर सकते हैं। चौक छावनी में भी मुख्यमंत्री के जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। चौक के बाद मुख्यमंत्री केएमसी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने जाएंगे। यहां एमबीबीएस में दाखिला लिए छात्रों से संवाद भी कर सकते हैं।

केएमसी मेडिकल कॉलेज से लेकर चौक तक व्यवस्था

मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर केएमसी मेडिकल कॉलेज से लेकर चौक बाजार तक सभी व्यवस्था को सुसज्जित किया जा रहा है। चौक बाजार से मुख्यमंत्री का गहरा रिश्ता है। मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद वह कई बार चौक बाजार आ चुके हैं। सीएम के प्रस्तावित दौरे के संभावित रूट चार्ट के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की व्यूह रचना की जाएगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात होंगे। पीएसी जवान भी कमान संभालेंगे।

मुख्यमंत्री के जनपद में आगमन के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम अभी नहीं आया है। उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर सभी तैयारी पूरी कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *