परतावल के सिरसिया उर्फ मलमलिया गांव में सुबह पांच बजे हादसा, गैस सर्विस टीम ने किया निरीक्षण
परतावल/महराजगंज। परतावल ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिरसिया उर्फ मलमलिया में गुरुवार तड़के गैस सिलेंडर से लगी आग ने हड़कंप मचा दिया। चाय बना रहीं 36 वर्षीय अम्बिया खातून अचानक उठी लपटों की चपेट में आ गईं, जिससे उनका हाथ झुलस गया।
सुबह करीब पांच बजे घर की रसोई में अचानक सिलेंडर से आग भड़की तो पूरे घर में अफरा-तफरी फैल गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान लपटों ने रसोई में रखा डब्बा, लकड़ी का दरवाजा, पर्दा सहित कई सामान जला डाला।
हालांकि अम्बिया खातून ने साहस दिखाते हुए जलते हुए सिलेंडर को बाहर फेंक कर बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया। गनीमत रही कि आग ने घर को अपनी चपेट में नहीं लिया और किसी की जान को बड़ा खतरा नहीं हुआ।
सूचना मिलते ही एचपी राज गैस सर्विस परतावल की टीम मौके पर पहुंची। गैस मैकेनिक कुंदन पांडेय ने सिलेंडर और चूल्हे की जांच कर स्थिति का आकलन किया।

