स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी, साफ-सफाई में लापरवाही पर जताई नाराजगी , प्रभारी को दिए सुधार के निर्देश
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज 26 अक्टूबर 2025 जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने रविवार को जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फरेंदा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) लोकविद्यापीठ नगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पतालों में साफ-सफाई, दवा वितरण, प्रसव कक्ष, इंसेफेलाइटिस वार्ड, आयुष्मान कक्ष, दवा भंडारण कक्ष और इमरजेंसी वार्ड की व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने चिकित्सकों की उपस्थिति पंजिका, दवा स्टॉक रजिस्टर और रोगियों के उपचार संबंधी अभिलेखों की जांच की। मौके पर उपस्थित मरीजों से बातचीत कर उन्होंने उपचार और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, जिस पर मरीजों ने संतोष व्यक्त किया।
हालांकि, कुछ स्थानों पर साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को समय से दवा और उपचार मिले तथा स्टाफ का व्यवहार मरीजों के प्रति संवेदनशील और जिम्मेदार होना चाहिए।
उन्होंने प्रसव कक्ष में उपकरणों और जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही शासन की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ धरातल पर आमजन को सुनिश्चित रूप से उपलब्ध कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, एसडीएम फरेंदा श्री शैलेन्द्र गौतम, तथा अधीक्षक डॉ. एम.पी. सोनकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



 
	 
						 
						