हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महाराजगंज जनपद के विकासखंड परतावल अंतर्गत ग्राम पंचायत धनहा नायक में स्थित जीडी नेशनल स्कूल में शुक्रवार को रक्षाबंधन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में रंग-बिरंगी एवं आकर्षक राखियों की सजावट देखते ही बन रही थी। छात्राओं ने स्वयं द्वारा तैयार की गई खूबसूरत राखियां अपने सहपाठी भाइयों को बांधकर उनसे आजीवन सुरक्षा का वचन लिया।

इस अवसर पर डायरेक्टर इं० चंदन गुप्ता ने उपस्थित विद्यार्थियों और स्टाफ को रक्षाबंधन त्योहार के महत्व पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, स्नेह और आपसी विश्वास का प्रतीक है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली ने माहौल को और भी मनमोहक बना दिया।
राखी बांधने के कार्यक्रम के बाद विद्यालय प्रबंधन की ओर से नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों को मिठाइयाँ वितरित की गईं। समारोह में प्रबंधक आनंद कसौधन, प्रिंसिपल उमाशंकर त्रिपाठी, पुलिस विभाग से एस.आई. चंद्रेश यादव, चंद्रशेखर , धर्मवीर, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पूरे आयोजन में भाई-बहन के रिश्ते की मिठास और भाईचारे का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिससे विद्यालय का वातावरण दिनभर उल्लास और उमंग से भरा रहा।



 
	 
						 
						