महाराजगंज महोत्सव के लिए जी.डी. नेशनल स्कूल धनहा का हुआ चयन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


एक नवम्बर को प्रस्तुत करेगा सोशल मीडिया आधारित नाटक

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

परतावल /महराजगंज। आगामी महराजगंज महोत्सव-2025 में परतावल क्षेत्र का गौरव बढ़ाते हुए जी.डी. नेशनल स्कूल धनहा नायक का चयन सोशल मीडिया विषय पर आधारित नाटक प्रस्तुत करने के लिए किया गया है। इस चयन की सूचना मिलते ही विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई।

विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हमारे छात्र जिले के प्रतिष्ठित मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

इस नाट्य प्रस्तुति में अंजनी, अर्चना, लाडली, ओदित्य, आंचल, शहजाद, अंकु, सोनाली आदि छात्र भाग लेंगे। विद्यालय परिवार ने क्षेत्रवासियों एवं अभिभावकों से अपील की है कि वे एक नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाले महोत्सव कार्यक्रम में अवश्य पहुँचकर बच्चों का उत्साहवर्धन करें।

विद्यालय परिवार ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और आशा व्यक्त की कि यह प्रदर्शन बच्चों के लिए बड़े मंचों की ओर पहला कदम साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *