हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धनहा नायक में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए महिला की जान बचा ली।
जानकारी के मुताबिक, पूजा (32) पत्नी स्व. राजू नायक ने अपने घर के कमरे में खुद को अंदर से बंद कर लिया और दुपट्टे के सहारे पंखे से लटककर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने जब यह देखा तो शोर मचाते हुए तत्काल बनकटियां चौकी प्रभारी चंद्रेश यादव को सूचना दी।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी चंद्रेश यादव, हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र यादव, राजेश कन्नौजिया और कांस्टेबल अंगद कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने तत्काल लोहे का फाटक तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और समय रहते पूजा को नीचे उतार लिया। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उसे इलाज के लिए निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है।
चौकी प्रभारी चंद्रेश यादव ने बताया कि महिला द्वारा आत्महत्या के प्रयास के कारणों की जांच की जा रही है। परिजनों के मुताबिक, पूजा कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी। पुलिस के त्वरित और मानवीय प्रयास की ग्रामीणों ने सराहना की है।

