हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
कुशीनगर। जिले के शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी नगर में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपनी पत्नी, जो खुद भी सिपाही है, को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार बलिया निवासी कॉन्स्टेबल मिथिलेश यादव की फरवरी 2025 में सुल्तानपुर की रहने वाली सिम्पी यादव से शादी हुई थी। सिम्पी इस समय कसया थाने में तैनात हैं। दोनों किराए के मकान में रहते हैं। पति को लंबे समय से पत्नी पर शक था कि उसकी नज़दीकियां कसही निवासी कॉन्स्टेबल विश्वनाथ राय से बढ़ रही हैं।
रविवार सुबह अचानक ड्यूटी से लौटे मिथिलेश ने पत्नी को प्रेमी के साथ कमरे में देखा। जानकारी के मुताबिक, प्रेमी ने कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद कर लिया जबकि पत्नी गेट पर ताला लगाकर बाहर आ गई। काफी देर समझाने के बाद भी जब दरवाज़ा नहीं खुला तो मिथिलेश ने तवे से ताला तोड़ दिया और लात मारकर दरवाज़ा खोला। बाहर निकलते ही कॉन्स्टेबल पति ने प्रेमी की पिटाई की।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी कॉन्स्टेबल को हिरासत में ले लिया। पीड़ित पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का प्रेमी से लंबे समय से संबंध चल रहा है और अगर पत्नी उसके साथ रही तो मिलकर उसकी हत्या भी कर सकती है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
