हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। महिला सुरक्षा को लेकर सरकार भले ही मिशन शक्ति फेज-5 के तहत लगातार जागरूकता अभियान चला रही हो, लेकिन हकीकत अब भी निराशाजनक है। श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।
दीपावली के दूसरे दिन परतावल–पनियरा मार्ग स्थित ग्राम पंचायत महदेवा में वर्षों से लगने वाले पारंपरिक मेले के दौरान रामलीला पाठ के समय उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवक ने मेले में आई युवती से छेड़खानी करते हुए उसे मोबाइल नंबर देने की कोशिश की। युवती का भाई मौके पर मौजूद था। उसने आरोपी युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई। पास ही मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि थाने में मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई। घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया और मुकदमा दर्ज हुआ।
एसपी सोमेंद्र मीणा ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

