पनियरा /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स ): पनियरा क्षेत्र के ग्राम सभा उस्का में स्थित गौरवमयी विद्यालय हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम परिणाम देते हुए उत्कृष्ट योगदान करता रहा है ।
इसी कड़ी में छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए उनकी बेहतर समझ के लिए विषय से संबंधित प्रत्येक प्रकरण को दृष्टिगत तरीके से समझाने हेतु आज विद्यालय में छात्र-छात्राओं को डिजिटल बोर्ड की व्यवस्था प्रदान की गई। निश्चित रूप से विद्यालय की यह पहल ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा अर्जित कर रहे मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चों के लिए यह व्यवस्था वरदान साबित होगी।
इस उत्कृष्ट कार्य हेतु विद्यालय प्रबंध तंत्र निश्चित रूप से सराहना के योग्य है। डिजिटल बोर्ड का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद सलीम खान जी द्वारा एक छोटा से डिजिटल बोर्ड पर क्लास डेमो प्रस्तुत करके किया गया जिसमें बच्चे बहुत ही उत्साहित दिखे ।

बच्चों ने बताया जो चीज सिर्फ सैद्धांतिक रूप से पढ़ा करते थे उसे आज देखकर समझ कर पढ़ना बेहद ही आसान प्रतीत हो रहा है ।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री श्याम बदन यादव समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।


 
	 
						 
						