परतावल में सांसद खेल स्पर्धा का भव्य आगाज़, उत्साह और जोश से सराबोर रहा उद्घाटन समारोह

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

परतावल/महराजगंज ।पंचायत इंटर कॉलेज परतावल में बुधवार को सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ उत्साह और उमंग के साथ हुआ। खेल मैदान में सुबह से ही विद्यार्थियों और खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया एवं एडवोकेट अमन शांडिल्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

उद्घाटन के बाद विद्यालय परिसर में तालियों की गूंज और खिलाड़ियों के जयघोष से माहौल जीवंत हो उठा। मुख्य अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया।

विद्यालय के संरक्षक धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि “खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का संचार करते हैं। ऐसे आयोजन प्रतिभाओं को पहचान देने का सशक्त माध्यम हैं।”

उन्होंने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सांसद खेल स्पर्धा से ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम में शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और ग्रामीणों की उपस्थिति से पूरा परिसर उत्सव जैसा नजर आ रहा था। उद्घाटन अवसर पर कबड्डी, दौड़, वॉलीबॉल और खो-खो प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *