हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
श्यामदेउरवा/महराजगंज- थाना क्षेत्र श्यामदेउरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़हरा बरईपार में जमीन बंटवारा को लेकर मारपीट हो गई। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दिए गए तहरीर के अनुसार ग्राम बड़हरा बरईपार निवासी रहीश अहमद ने बताया है कि जमीन बंटवारा को लेकर विपक्षियों ने गाली देते हुए लाठी डंडा से मारा पीटा जिससे मेरे लडके को सर में काफी चोट आई है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। इस मामले में श्यामदेउरवा पुलिस ने अतीक, भोलू, चुलबुल निवासी बड़हरा बरईपार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में रहीश के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
