बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

पनियरा/महाराजगंज-  आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार, क्षेत्र -पनियरा, जनपद महाराजगंज में विश्व पृथ्वी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं जागरूकता के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता भाषण के साथ हुई। प्रधानाध्यापक ने बताया कि संविधान में वन एवं पर्यावरण के सम्बन्ध में अनुच्छेद 48 ‘क’ में राज्य के नीति निदेशक तत्वों के अनुसार : राज्य, देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन का और वन तथा वन्य जीवों की रक्षा करने का प्रयास करेगा । ,
संविधान के अनुच्छेद 51 क के अन्तर्गत प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि : प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन , झील, नदी और वन्य जीव हैं , की रक्षा करें और उसका संवर्धन करें तथा प्राणिमात्र के प्रति दया भाव रखें ।’ बताया।
इसके बाद विज्ञान अध्यापक कैलाश गुप्ता ने “पृथ्वी हमारे लिए क्यों आवश्यक है” विषय पर प्रेरणादायक विचार रखते हुए बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारियों से अवगत कराया।
संदीप शर्मा एवं  बबीता साहनी ने भी अपने विचार साझा कर बच्चों को प्रकृति के प्रति प्रेम और कर्तव्य का संदेश दिया।
विद्यालय के सभी बच्चों ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के फलदार , शोभायमान , इमारती  पौधे  के लगभग  50 पौधों  का वृक्षारोपण कर उन्हें बचाने का  संकल्प लिया कि “पृथ्वी हमारी धरोहर है, इसे सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है।”
इसके उपरांत पोस्टर प्रतियोगिता व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किया गया।
इस आयोजन ने बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता, कर्तव्यबोध एवं लगाए  पौधौं को हर प्रकार से  बचाने के संकल्प की भावना को और अधिक मजबूत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *