महंथ अवैद्यनाथ मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्षेत्रीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। पनियरा विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड परतावल के ग्राम सभा श्यामदेउरवा में स्थित महंथ अवैद्यनाथ मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को “क्षेत्रीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता” का रंगारंग शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा तथा निर्भय सिंह ने फीता काटकर किया।
प्रतियोगिता की शुरुआत 50 मीटर दौड़ से हुई, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ के दौरान बच्चों के जोश और उत्साह ने पूरे स्टेडियम का माहौल खेलमय बना दिया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि, “ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ उनमें अनुशासन और टीम भावना को भी बढ़ाती हैं। ग्रामीण अंचल से निकलने वाले खिलाड़ी मंडल व राज्य स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।”
इस अवसर पर ग्राम प्रधान जनार्दन यादव, गणेश पांडेय, डॉ. नित्यानंद मिश्रा, शिक्षक व तमाम स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की।



