वन स्टार, ओडीएफ प्लस के प्राप्ति का श्रेय कर्मचारी एवं सफाईमित्रो की देन : सतीश मद्धेशिया
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल को स्वच्छ भारत मिशन (नगरी) 2.0 के अंतर्गत “गार्बेज फ्री सिटी” में वन स्टार तथा ओडीएफ प्लस प्रमाणन मिलने पर नगर पंचायत कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी, सफ़ाई नायक, ड्राईवर, सफ़ाई मित्रों को प्रमाणपत्र, अंगवस्त्र एवं फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन नगरीय प्रबंधक मण्डल कार्यक्रम रोहन सिंह ने चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया तथा अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही के साथ कर्मचारियों एवं सफाई मित्रों को इस सफलता का श्रेय देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने कहा कि नगर पंचायत परतावल ने वन स्टार रैंकिंग को दमदारी के साथ हासिल किया अपने लक्ष्य पर अटल रहा इसलिए कार्यालय के समस्त कर्मचारी एवं सफाईमित्रों का आभार।
अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने बताया कि यह उपलब्धि स्वच्छता के प्रति नागरिकों की जागरूकता, कर्मचारियों की मेहनत और योजनाबद्ध कार्यप्रणाली का परिणाम है।



इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक चन्द्र प्रकाश गौतम, सभासद अजय पटेल, विनय सिंह, लिपिक नेसार अहमद, कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम द्विवेदी, राजकुमार पाल, सर्वेश सिंह, दीपक सिंह, सुमित सिंह, प्रियंका पाण्डेय, प्रभारी आनन्द गुप्ता, देवराज सिंह, कन्हैया साहनी, धीरज पासवान, अविनाश सिंह, दिलीप चौधरी, अमित गौंड, दीपक मद्धेशिया, बृजेश गौतम, वशिष्ठ सिंह, दीपक रावत, आशीष गुप्ता समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
