एसडीएम, सीओ और थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से किया निरीक्षण, लाइसेंस शर्तों के पालन के दिए निर्देश
महराजगंज। दीपावली पर्व को देखते हुए परतावल कस्बे में शनिवार को प्रशासनिक टीम ने पटाखा विक्रेताओं और निर्माणकर्ताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। यह कार्रवाई श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर जयप्रकाश तिवारी और थाना प्रभारी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में की गई।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकानों की गहन जांच की और विक्रेताओं को पटाखा लाइसेंस की शर्तों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। टीम ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए पटाखों के सुरक्षित भंडारण और बिक्री से संबंधित दिशा-निर्देश भी जारी किए।
अधिकारियों ने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने सभी विक्रेताओं से कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अवैध भंडारण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


