भाला फेंक में प्रथम, 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय और 3000 मीटर में तृतीय स्थान हासिल कर बढ़ाया विद्यालय का मान

महराजगंज। जिला स्टेडियम महराजगंज में आयोजित माध्यमिक विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज के छात्र अमित कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन इवेंट में पदक जीतकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
अमित कुमार ने भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, 1500 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान तथा 3000 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई। विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने अमित कुमार को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अमित ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों एवं अपने अभिभावकों को दिया और कहा कि वे आगे भी इसी तरह मेहनत कर जिले और प्रदेश स्तर पर विद्यालय का नाम ऊँचा करेंगे।


 
	 
						 
						