शहरी घोषित भूमि निकली ग्रामीण, 23 किसानों को 31.80 करोड़ रुपये का भुगतान होगा , जिलाधिकारी के आदेश से किसानों को मिली राहत
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। घुघुली–आनंदनगर रेल परियोजना के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण में हुई त्रुटि को अब सुधार लिया गया है। इस सुधार के बाद 23 प्रभावित किसानों को ग्रामीण दर पर चार गुना मुआवजा देने का रास्ता साफ हो गया है। कुल 31.80 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।
भूमि अधिग्रहण विभाग ने प्रारंभ में संबंधित भूमि को नगर पालिका सीमा के भीतर घोषित करते हुए शहरी दर से मुआवजा प्रस्तावित किया था। इस निर्णय से किसानों में नाराजगी थी और उन्होंने जिलाधिकारी से आपत्ति दर्ज कराई थी।
जांच में नगर पालिका की रिपोर्ट ने खुलासा किया कि भूमि वास्तव में ग्रामीण क्षेत्र में आती है। इस पर जिलाधिकारी ने किसानों की आपत्ति को सही मानते हुए चार गुना मुआवजे की संस्तुति कर दी है।
भूमि अधिग्रहण अधिकारी नंद प्रकाश भार्गव ने बताया कि 16 किसानों को पहले 15.80 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं, जबकि अब संशोधित दर पर 31.80 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। यह फैसला न केवल किसानों के हक में राहत लाएगा, बल्कि भूमि अधिग्रहण की पारदर्शिता को भी मजबूती देगा।