हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महाराजगंज। नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर-6 आज़ाद नगर स्थित एसएनटी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी मेले का भव्य आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्रों की वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी रहे। दोनों अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि देवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज के छात्र ही कल के वैज्ञानिक, इंजीनियर और राष्ट्र निर्माता बनेंगे। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को परिसर को गड्ढा-मुक्त करने, शैक्षणिक वातावरण को और अधिक हाईटेक बनाने तथा विद्यालय परिसर में पीपल, बरगद और नीम जैसे पर्यावरण हितैषी वृक्ष लगाने की सलाह दी। उन्होंने विशेष रूप से पीपल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह वृक्ष चौबीसों घंटे ऑक्सीजन प्रदान करता है, जो पर्यावरण संतुलन के लिए अत्यंत आवश्यक है।

विशिष्ट अतिथि अमरमणि त्रिपाठी ने इसु मसीह के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित इस रचनात्मक कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को देश के महापुरुषों के विचारों और योगदान से परिचित कराना आवश्यक है, ताकि उनमें संस्कार और राष्ट्रप्रेम विकसित हो। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि विद्यालय द्वारा आयोजित सकारात्मक एवं शैक्षणिक गतिविधियों में वे हर संभव सहयोग देते रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। वहीं विज्ञान एवं कला से जुड़े स्टॉलों पर बच्चों ने अपने मॉडल और प्रयोगों के माध्यम से प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंत में विद्यालय के प्रबंधक प्रवीण कृष्ण त्रिपाठी द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए और धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।

