हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
भिटौली/महाराजगंज : विकास खण्ड परतावल अन्तर्गत ग्राम सभा बेलवां बुजुर्ग में आज श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ । वाराणसी काशी धाम के प्रसिद्ध कथावाचक श्री संजय मिश्रा द्वारा प्रवचन किया जायेगा।
आज महायज्ञ के शुभारम्भ के अवसर पर कलश यात्रा निकाला गया जिसमें ग्राम सभा बेलवां बुजुर्ग सहित आसपास के गॉवों से भी लोग कलश यात्रा में सम्मिलित हुए । उक्त महायज्ञ 30 मई से 07 जून तक आयोजित होगा और 07 जून को महायज्ञ का पूर्णाहूति होगा ।
मालूम हो कि इस महायज्ञ के आयोजन से ग्राम पंचायत बेलवा बुजुर्ग में आध्यात्मिक माहौल को बढ़ावा मिलेगा और ग्राम सभा के लोगों पूजा-अर्चना के साथ भगवान शिव की आराधना करेंगे ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक दूसरे के साथ मिलकर पूजा-अर्चना की और समाज में प्रेम और सौहार्द की भावना को बढ़ावा दिया गया।
इस कलश यात्रा में ग्राम सभा के संभ्रांत लोगो ने प्रतिभाग किया जिसमें घनश्याम, रवीन्द्र शर्मा, राजनारायन विशार्या, परदेशी विशार्या, सुरेन्द्र पटेल, रामललित , दुखरन विश्वकर्मा एवं सुदर्शन कन्नौजिया आदि लोग उपस्थित रहे ।
