नौतनवा पुलिस ने आरोपी को दबोच कर भेजा जेल
नौतनवा। प्रेम संबंध में धोखे का खामियाजा एक दिव्यांग युवती को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। गर्भवती होने पर युवक ने युवती को गर्भपात की दवा खिला दी, जिससे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन इलाज के लिए उसे गोरखपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गर्भपात कराने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की थी। शुक्रवार को नौतनवा पुलिस ने आरोपी जोगिंदर चौधरी को बैरवा जंगल ईदगाह के पास से गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दिव्यांग युवती अविवाहित थी और पिता के साथ गांव में रहती थी।