हर्षोदय टाइम्स से शेषमणि पाण्डेय
परतावल /महराजगंज, 25 सितम्बर। महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के लिए मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बृहस्पतिवार को राजकीय हाई स्कूल रामपुर चकिया में अनोखी पहल की गई। विद्यालय की सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्रा कु. शालिनी पटेल को एक दिन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या बनाया गया।
पदभार संभालते ही एक दिन की प्रधानाचार्या शालिनी पटेल ने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को एक घंटे का श्रमदान कर विद्यालय परिसर की सफाई करने का निर्देश दिया। खुद भी इस श्रमदान में शामिल होकर उन्होंने छात्रों के बीच मिसाल पेश की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कृपा शंकर जी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का विकास करना है। साथ ही इससे नई पीढ़ी की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को भी समझने का अवसर मिलेगा।
विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं ने इस पहल का स्वागत किया और शालिनी की नेतृत्व क्षमता की सराहना की।


 
	 
						 
						