आरडीएक्स वाले ट्रक की खबर निकली फर्जी, पुलिस ने कहा न कोई ट्रक पकड़ा, न बरामदगी हुई
महराजगंज। सोशल मीडिया पर वायरल “ट्रक में आरडीएक्स ले जाते समय पुलिस ने पकड़ा” शीर्षक वाली खबर पूरी तरह से झूठी, भ्रामक और निराधार है। इस खबर के प्रसार के बाद महाराजगंज पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए इसका कड़ाई से खंडन किया है।
पुलिस के अनुसार, थाना पनियरा क्षेत्र के मुजरी चौराहे पर किसी भी ट्रक से आरडीएक्स या किसी विस्फोटक सामग्री की बरामदगी की घटना घटित ही नहीं हुई है। न तो किसी वाहन की तलाशी ली गई और न ही किसी व्यक्ति को इस संबंध में गिरफ्तार किया गया है।
महाराजगंज पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही यह खबर पूरी तरह अफवाह है, जिसका उद्देश्य जनता में भ्रम फैलाना है। पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें।
पुलिस ने कहा “महाराजगंज पुलिस सदैव जनसुरक्षा एवं सत्यनिष्ठा के प्रति प्रतिबद्ध है। सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा।”
उक्त प्रकरण पर अपर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज की बाइट भी जारी की गई है।

