हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
उत्तर प्रदेश /महाराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने नेपाल से अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रही थाईलैंड की एक महिला और उसके साथ दो भारतीय दलालों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार की गई महिला की पहचान 42 वर्षीय मिस सुपरोन के रूप में हुई है, जो थाईलैंड की नागरिक है। पूछताछ में पता चला है कि वह नेपाल के पगडंडी मार्ग से भारत में प्रवेश कर रही थी। इस घुसपैठ में उसकी मदद दो भारतीय दलाल कर रहे थे, जिन्हें एसएसबी और पुलिस ने मौके पर ही धर दबोचा।
पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि मिस सुपरोन दिल्ली जाने की योजना बना रही थी और इसके लिए उसने दलालों की मदद ली थी। सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों और एजेंसियों ने अब इस मामले में विदेशी महिला से विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने थाईलैंड की नागरिक मिस सुपरोन और दोनों भारतीय दलालों के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा 14 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
