उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो
पनियरा महराजगंज! (हर्षोदय टाइम्स )पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा माधव नगर टोला पदुम सिंह में शनिवार को दस बजे दिन में दबंगो ने झोपड़ी में आग लगा दी,जिससे झोपड़ी जलकर राख हो गई और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
आपको बता दे कि माधव नगर निवासिनी निर्मला देवी पत्नी झीनक चौहान ने बताया कि गांव के निवासी भोला सिंह के बीच उसका जमीनी विवाद काफी समय से चल रहा है।
शनिवार को भोला सिंह अपने चार साथियों के साथ आये और मेरे पति झीनक चौहान को बेरहमी से मारने-पीटने लगे। बीच बचाव करने पहुंची तो दबंग भोला चौहान पुत्र मुन्नी सिंह हमे भी मारने-पीटने लगे और गुस्से में आकर हमारे झोपड़ी में आग लगा कर फरार हो गये।
पीड़ित निर्मला ने मीडिया से बताया कि झोपड़ी में रखा बीस हजार रुपए और बीस बोरी गेहूं,झोपडी में रखा भूसा चौकी,बिस्तर सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
इस संबंध में चौकी प्रभारी अनिल कुमार राय ने मीडिया को बताया कि मामला संज्ञान में है। मौके पर फायर ब्रिगेड,112 पीआरबी, पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया। इस पूरे प्रकरण में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है तथा उस व्यक्ति की तलाश भी जारी है। लिखित शिकायत के बाद दबंग युवक के ऊपर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
