बुजुर्ग महिला रील देखने में व्यस्त रही मौका पाकर ग्राहक महिला ने उड़ाया गैलेक्सी टैब
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर वार्ड नंबर 10 में एक कपड़े की दुकान पर हुई चोरी की वारदात ने बाजार में सनसनी फैला दी है। घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक बुजुर्ग महिला मोबाइल पर रील देखने में व्यस्त है, इसी दौरान खरीदारी के बहाने आई दूसरी महिला मौका पाकर काउंटर पर रखा गैलेक्सी टैब चुपके से उठा ले जाती है।
घटना का पता चलते ही दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच शुरू कर दी है। फुटेज में महिला का चेहरा स्पष्ट नजर आ रहा है, जिसके आधार पर पुलिस उसकी पहचान में जुटी है।
इस घटना के बाद पूरे बाजार में हड़कंप मचा हुआ है। व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है और सभी दुकानदारों से अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी महिला को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।