वित्तीय गड़बड़ी पर गिरी गाज,ग्राम पंचायत अधिकारी पवन कुमार गुप्ता निलंबित

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


फरफरेंस ग्रांट से मिट्टी भराई कार्य में अनियमितता उजागर, डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत को सौंपी जांच

हर्षोदय टाइम्स/ अर्जुन चौधरी

महराजगंज जिले  के विकास खंड सिसवा अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर एकडंगा में वित्तीय अनियमितता के आरोप में ग्राम पंचायत अधिकारी पवन कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है।

जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) श्रेया मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर एकडंगा के देवर टोला पर फरफरेंस ग्रांट से कराए गए मिट्टी भराई कार्य में भुगतान गाइडलाइन के विपरीत पाया गया। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि 14वें वित्त आयोग से स्वीकृत कार्यों की धनराशि का उपयोग नियमों के अनुसार नहीं किया गया था।


इन गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के चलते डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकास खंड कार्यालय महराजगंज रहेगा तथा उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। प्रकरण की विस्तृत जांच सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सिसवा को सौंपी गई है।

डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने कहा कि शासन की योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी स्तर पर वित्तीय गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *