मिठौरा ब्लॉक के ग्राम प्रधान व सचिव पर उठे सवाल , एक महीने में दो बार निकला भुगतान, जांच की मांग तेज
मिठौरा/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : मिठौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत बसंतपुर खुर्द में ग्राम प्रधान और सचिव की ‘कमाल की कलाकारी’ सामने आई है। यहां सरकारी खजाने से मानदेय का भुगतान एक ही अवधि के लिए दो बार कर दिया गया है , वह भी उन्हीं दस्तखत और मुहर के साथ!
मामला सितंबर और अक्टूबर 2025 का है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान सच्चिदानंद मौर्य के खाते में सितंबर महीने में 1 मार्च 2025 से 31 अगस्त 2025 तक का मानदेय ₹30,000 की राशि के रूप में 20 सितंबर 2025 को जमा हुआ। लेकिन, चौंकाने वाली बात यह है कि अक्टूबर में फिर से 1 मार्च 2025 से 31 सितंबर 2025 तक का मानदेय ₹35,000 के रूप में 3 अक्टूबर 2025 को भुगतान कर दिया गया।

यानी, पहले से किए गए भुगतान की अवधि को दोबारा दिखाकर फिर से सरकारी धन निकाल लिया गया। यह पूरा खेल ग्राम प्रधान और सचिव के हस्ताक्षर व मुहर से ही पास किया गया है।
अब सवाल यह उठता है कि जब मानदेय जैसी छोटी राशि में इतनी “क्रिएटिविटी” दिखाई जा रही है, तो विकास कार्यों के फाइलों में क्या कुछ चल रहा होगा?
जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी मिठौरा से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। फिलहाल ग्रामीणों ने इस मामले की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।
“डबल मानदेय, डबल हेराफेरी ,अब देखना यह है कि शासन इस ‘डबल गेम’ पर कब लगाम लगाता है।”


 
	 
						 
						