बच्चों का शैक्षणिक स्तर बेहतर बनाने में हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम कारगार : चंद्रभूषण पाण्डेय

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

घुघली बीआरसी में ‘हमारा आंगन-हमारे बच्चे’ उत्सव का आयोजन

घुघली (हर्षोदय टाइम्स) :  महराजगंज जनपद के बीआरसी घुघली में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद स्तरीय हमारा आंगन- हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्याम सुंदर तिवारी व खण्ड विकास अधिकारी घुघली द्वारा किया गया।

हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव में घुघली ब्लाक के सभी प्राथमिक विद्यालयों से संबद्ध व चयनित बाल वाटिका तथा कक्षा एक व दो के निपुण बच्चे, नोडल शिक्षक, शिक्षक संकुल आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया।

बीआरसी घुघली में हमारा आंगन- हमारे बच्चे उत्सव में सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्याम सुंदर तिवारी ने ईसीसीई पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सुपरवाइजर्स नोडल शिक्षक एवं शिक्षक संकुलों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु शुभकामनाएं देते हुए प्री प्राइमरी एजुकेशन का क्रियान्वयन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में करते हुए उत्तम परिणाम लाने के लिए प्रोत्साहित किया।


खण्ड शिक्षा अधिकारी घुघली चंद्रभूषण पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों का शैक्षणिक स्तर बेहतर बनाने में हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम कारगार है। चाहे वह घर हो या विद्यालय बच्चे ही आंगन की शोभा होते हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी कार्यकत्रियों को शिक्षा में गुणात्मक सुधार की दिशा में आगे बढ़ने पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा ब्लाक स्तर पर चयनित निपुण बच्चों को कापी कलम शील्ड व ज्योमेट्री बॉक्स सहित कई उपहार दिए गए।

प्रतिनिधि सीडीपीओ घुघली श्रीमती सोनी राय ने कहा कि हमारे आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है। निश्चित ही इससे बच्चों का शैक्षणिक स्तर बेहतर होगा। शिक्षक और आंगनबाड़ी की जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन बच्चों की देखभाल, शिक्षण एवं संस्कार पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। बच्चे आगे की शिक्षा तभी आसान तरीके से पा सकेंगे जब बुनियाद मजबूत होगी। प्राथमिक शिक्षक संघ में ब्लाक मंत्री रिजवानुल्लाह खान ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र एक ऐसा स्थान है जहां गरीब और जरूरतमंद परिवार के बच्चे आसानी से पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि एकेडमी की तरह परिषदीय विद्यालय पर शिक्षा गुणवत्तापूर्ण संचालित हो रही है। एनसीआरटी की किताबें बच्चों के लिए हितकारी है। संचालन कर रहे शिक्षक राजेश उपाध्याय ने कहा कि आंगनबाड़ी और परिषदीय विद्यालय आपसी सामंजस्य के साथ बच्चों को बढ़िया शिक्षा के साथ संस्कारयुक्त भी दे रहा है। जो मजबूत राष्ट्र बनाने में एक कड़ी का काम करेगा।

इस दौरान कुल 40 बच्चों को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया। इस मौके पर एआरपी पारसनाथ, परमानंद विश्वकर्मा, संतोष चौधरी समस्त शिक्षक संकुल, अंजलि मिश्रा, अनिल सिंह, डाॅ. धनंजय मणि त्रिपाठी, श्रीमती अनिता सिंह, कौशल्या जायसवाल, राजकुमार, हीरा रतन गौतम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *