सेना भर्ती के नाम पर ठगी: जालसाजों ने एनसीसी छात्रा से लूटी उम्मीदें और लाखों रुपये

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

सेना भर्ती के नाम पर दो ठगों ने छात्रा से ठगे लाखों रुपये, राजस्थान तक चला फर्जीवाड़े का खेल, पुलिस ने शुरू की जांच

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज। निचलौल क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सेना में भर्ती का सपना देखने वाली एनसीसी कैडेट नगमा फर्जी भर्ती रैकेट का शिकार बन गई। डोमा कांटी गांव की रहने वाली नगमा, जो इंटर कॉलेज में बारहवीं की छात्रा और एनसीसी कैडेट है, अगस्त माह में मठलार सलेमपुर में फायरिंग ट्रेनिंग के दौरान धीरज नामक युवक के संपर्क में आई।

धीरज ने नगमा को सेना में भर्ती कराने का झांसा देते हुए 23 सितंबर को गोरखपुर बुलाया। वहां पहुंचते ही उसे सेना की वर्दी दी गई, दौड़ लगवाई गई और मेडिकल कॉलेज के पास ब्लड जांच भी कराई गई , पूरा माहौल असली भर्ती जैसा तैयार किया गया था। इसके बाद नगमा को अन्य युवाओं के साथ राजस्थान के पुष्कर ले जाया गया, जहां अंगद मिश्रा नामक व्यक्ति से मिलवाया गया जिसे सीओ बताकर पेश किया गया। वहां 2.70 लाख रुपये की मांग की गई और “मार्च में ज्वाइनिंग लेटर आएगा” कहकर नगमा को घर भेज दिया गया।

गांव पहुंचने पर जब नगमा सेना की वर्दी में दिखी तो लोग गर्व से झूम उठे, लेकिन कुछ ही दिनों में सच सामने आने पर खुशी आंसुओं में बदल गई। थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि नगमा की तहरीर पर आरोपी धीरज कुमार और अंगद मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *