हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल / महाराजगंज : विकासखंड परतावल अंतर्गत ग्राम पंचायत बलुआ के डेरा बस्ती में नाली एवं सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार उक्त बस्ती में सौ से अधिक घरों की लगभग एक हजार आबादी रहती है। यहां तीन चार पीढ़ियों से लोग डेरा जमा कर रहते हैं।
मालूम हो कि इस बस्ती में जाने का दो मुख्य मार्ग है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि इस बस्ती में घरों से निकलने वाले पानी निकलने के लिए अभी तक नाली का निर्माण नहीं हो सका जिसके कारण लोगों के घरों से निकलने वाला हैंड पाइप का पानी सड़क पर ही फैला रहता है। कुछ लोग घर के सामने छोटा-छोटा गड्ढा खोदकर पानी उसमें गिराते हैं। सड़क पर पानी बहने के कारण बस्ती से गुजरने वाली सड़क भी काफी हद तक टूट गया है। पानी के बहाव के लिए नाली एवं सड़क पुनर्निर्माण के लिए आज बस्ती में रहने वाले लोगों ने सड़क पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना है कि यहां जब भी चुनाव आता है सांसद आते हैं विधायक आते हैं लेकिन हमारी समस्या हम बस्ती वालों की समस्या खत्म नहीं हुई। हम लोग प्रशासन से मांग करते हैं कि शीघ्र ही नाली एवं सड़क का निर्माण कराया जाए ।
प्रदर्शनकारियों में मजबूर अली, जंजाली, समीम, लुकमान, अकरम, इब्राहिम, राधे, जाबिर ,मोहम्मद इलियास, आरिफ ,मेहरुन्निसा, शकीला, पानमती, मीन, नूरजहां, नजमा, आसमा खातून आदि मौजूद रही i