बाइक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल, ऑटो चालक फरार
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल /महराजगंज। परतावल–कप्तानगंज मार्ग पर गुरुवार शाम इमिलिया भट्ठा के पास हुए भीषण सड़क हादसा हो गया। इस आमने-सामने हुई बाइक और ऑटो की जोरदार टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और मौके पर मौजूद लोग घटना देख सहम उठे।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची परतावल चौकी पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी परतावल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत नाजुक देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
घायलों की पहचान राजन वर्मा (25) पुत्र कृष्णा वर्मा तथा अभिषेक उर्फ डिम्पल (22) पुत्र मंटू मद्देशिया निवासी परतावल के रूप में हुई है। राजन वर्मा के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि अभिषेक के हाथ और पैर टूट गए हैं।
चौकी प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि हादसे में शामिल बाइक और ऑटो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस टीम सक्रिय है और आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

